Subsidy on Cold House: फसल कटाई के उपरांत फल, सब्जी, अनाज को सुरक्षित जगह पर पहुंचाना अपने आप में सबसे ज्यादा जिम्मेदारी वाला काम है. कई बार भंडारण की व्यवस्था ना पाने के कारण उपज खेती में पड़े-पड़े ही खराब हो जाती है. इन दिनों बेमौसम बारिश, कीट-रोगों से भी फसल में नुकसान का खतरा बना हुआ है. ऐसे में किसान भाईयों को चाहिए कि वे कोल्ड हाउस की उपलब्धता देखकर उपज का सही प्रबंधन कर लें. अब किसान भाई चाहें तो गांव में अपना कोल्ड हाउस भी बना सकते हैं. इसके लिए बिहार राज्य की सरकार आपको 75 प्रतिशत सब्सिडी भी देगी.


कोल्ड हाउस पर अनुदान
बिहार में एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत कोल्ड स्टोरेज यूनिट (टाइप-2) बनाने के लिए अधिकतम इकाई लागत 10,000 रुपये निर्धारित की गई है. इस लागत पर व्यक्तिगत किसानों और उद्यमियों को 50 प्रतिशत सब्सिडी का प्रावधान है.


वहीं किसान उत्पादन संगठन (FPO/FPC) को इकाई लागत पर 75 प्रतिशत सब्सिडी यानी अधिकतम 7,500 रुपये का अनुदान दिया जाएगा. कोल्ड स्टोरेज निर्माण में आने वाली बाकी की लागत के लिए सहकारी बैंक से लोन भी ले सकते हैं.






यहां करें आवेदन
यदि आप भी बिहार के किसान हैं और एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत कोल्ड स्टोरेज यूनिट पर अनुदान का लाभ लेना चाहते हैं तो बिहार बागवानी विभाग के ऑफिशियल पोर्टल horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.


अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के उद्यान विभाग के कार्यालय में सहायक निदेशक के पास विजिट कर सकते हैं. भविष्य में जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणाम हावी रहने की संभावना है. ऐसी स्थिति में किसानों को अपनी उपज की सुरक्षा के लिए व्यक्तिगत कोल्ड स्टोरेज अवश्य बनवाना चाहिए. इससे लागत बचेगी और उपज के बेहतर दाम मिलेंगे.


यह भी पढ़ें:- अब फुल सेफ्टी के साथ मंडी पहुंचेंगे फल-सब्जी, ढुलाई वाले रेफ्रिजरेटर वाहन पर मिल रही 75% सब्सिडी...यहां करें आवेदन!