ये रिश्ता में जल्द ही काफी शॉकिंग ट्विस्ट्स देखने को मिलेंगे

सीरियल में जल्द ही अभिरा के भाई अभिर की एंट्री हो सकती है

बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक अभिर अरमान की बहन चारु से शादी करेगा

कहानी ऐसी होगी कि चारु अभिरा को कॉलेज जाते देख भड़क जाएगी

और खुद भी एक इंटर्नशिप करने का प्लान करेगी

पोद्दार परिवार में औरतों को काम करना मना है इसलिए वो घर से भाग जाएगी

चारु को घर से भागते लोग देख लेंगे और उसका पीछा करेंगे

भागते हुए चारु अभिर से टकरा जाएगी और मदद मांगेगी

दादी सा से बचने के लिए वो अभिर बिना उसकी सच्चाई जाने शादी कर लेगी

जस्टशोबिज के मुताबिक अभिर का रोल तारक मेहता के टप्पू यानि राज अनादकत करेंगे