सबा इब्राहिम ने हाल ही में मुंबई में करोड़ों का घर लिया है

17वें माले पर लिया ये घर बेहद ही लैविश है

अपने घर में सबा ने ख्वानी कुरान भी करवा ली है

जिसकी पूरी वीडियो उन्होंने यूट्यूब पर शेयर की

वीडियो में सबा सुबह से तैयारियों में लगी नजर आईं

जहां वे शॉपिंग से आते ही घर के कामों में लग जाती हैं

सबा के घर दीपिका भी अपने बेटे रुहान के साथ पहुंची थीं

बाद में सब साथ में कुरान पढ़ते हैं

सबा बच्चों और मेहमानों में बिरयानी और रसमलाई भी बांटती हैं

फैंस को सबा की ये वीडियो बेहद पसंद आयी है