मुनव्वर फारूकी ने पकड़ा विक्की जैन का गला पति को देख डर से चिल्ला उठी अंकिता लोखंडे

बिग बॉस के घर में हर दिन कुछ नया हंगामा होता ही जा रहा है

इस बार विक्की और मुनव्वर की लड़ाई ने घर में तहलका मचा दिया है

इस समय बिग बॉस 17 के घर में टॉर्चर टास्क चल रहा है

टीम A यानी मनारा,मुनव्वर अरुण और अभिषेक के टास्क करने के बाद

अब टीम Bकी बारी है,लेकिन टास्क शुरु होने से पहले ही टीम Bने सारे प्रॉप्स छुपा दिए

विक्की और ईशा ने रूफ के ऊपर सारी बाल्टियां फेंक दी

जिसपर मुनव्वर नाराज होकर पेड़ पर चढ़कर बाल्टियां निकलने की कोशिश करने लगते हैं

तभी विक्की उन्हें ऐसा करने से रोकने लगते हैं

इस दौरान मुनव्वर पेड़ से नीचे गिर जाते हैं फिर गुस्से में वे विक्की का गला पकड़ लेते हैं

इस दौरान अंकिता चिल्ला कर मुनव्वर को पति का गला छोड़ने को कहती हैं

वहीं पूरा घर दोनों की लड़ाई रोकने में जुट जाता है