अरमान मलिक के लेटेस्ट व्लॉग में उनकी दोनों पत्नियां कहती नजर आईं कि सातों जन्म यही पति मिले

मालूम हो अरमान ने पहले पायल से शादी की थी

शादी के कुछ सालों बाद अरमान अपनी पत्नी पायल की बेस्ट फ्रेंड कृतिका पर दिल हार बैठे और दूसरी शादी कर ली

हाल ही में अरमान मलिक की दोनों बीवियां पायल और कृतिका मां बनी हैं

पायल ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है और बच्चों के जन्म के बाद से उनकी तबियत लगातार खराब रह रही है

कृतिका के लिए भी बच्चों को संभालना मुश्किल हो रहा है, ऐसे में अरमान ने 4 नैनी रख दी है

अरमान ने दो नैनी सुबह के लिए और दो नैनी शाम के लिए रखी है ताकि उनकी बीवियों को कोई परेशानी ना हो

अरमान मलिक के इस केयरिंग नेचर और स्वीट गेस्चर को देख पायल और कृतिका भी उन पर प्यार लूटाती दिखीं

पायल और कृतिका खुशी में कहती नजर आईं कि हर जन्म अरमान मलिक ही उन्हें पति के रूप में मिलें

बीवियों से अपनी तारीफ सुन अरमान के कहा अब रुलाओगी क्या?