पायल मलिक ने हाल ही में जुड़वां बच्चों कों जन्म दिया है और अब उनकी तबियत खराब हो चुकी है

कृतिका ने हाल ही में व्लॉग में बताया की पायल को बहुत प्रॉब्लम हो रही है

कृतिका ने बताया कि पायल की परेशानियां अस्पताल ले जाए बिना दूर नहीं होंगी

कृतिका व्लॉग में बताती नजर आईं कि पायल को बहुत ज्यादा फीवर है और सिर दर्द है

कृतिका ने ये भी कहा कि बहुत ध्यान रखने के बाद भी पायल ठीक नहीं हो रही हैं

पायल को बहुत ज्यादा खांसी हो रही है जिससे उन्हें परेशानी होती है

हालांकि घबराने वाली कोई बात नहीं है डॉक्टर ने पायल की ट्रीटमेंट कर दी है

साथ ही ये भी कहा कि पायल बहुत जल्द ठीक हो जाएंगी

पायल डिलीवरी के बाद जबसे घर वापस आई हैं उन्हें अक्सर सलाइन चढ़ते हुए देखा जा रहा है

पायल के दोनों बच्चे अयान और तूबा एकदम ठीक है