अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है

अनुज को गलतियों का एहसास हो चुका है और अब वो अनुपमा से माफी मांगने के लिए तैयार है

अनुपमा ने समर और डिंपी की शादी टूटने से बचा ली है

अब ऐसे में जल्द ही समर और डिंपी के प्रि-वेडिंग सेरेमनी की झलक देखने को मिलेगी

दूसरी तरफ अनुपमा खुश है कि अनुज उसकी जिंदगी में वापस आ रहा है

लेकिन वनराज, बरखा और माया को अनुपमा और अनुज का मिलना हजम नहीं हो रहा है

अनुपमा से अनुज को दूर रखने के लिए अब माया एक नया प्लान बना रही है

माया अब अनुज के नाम का सिंदूर लगाएगी और मंगलसूत्र पहनेगी

माया ऐसा करके दुनियावालों के सामने ये साबित करना चाहेगी कि अनुज उसके पति हैं अनुपमा के नहीं

अब अनुपमा और अनुज मिल कर माया के चक्रव्यूह को कैसे तोड़ेगें ये तो आने वाले एपिसोड में ही देखने को मिलेगा