अरमान मलिक के घर में जितनी खुशियां आई हैं, उतनी ही मुसीबत भी आ गई है

पहले पायल अस्पताल में भर्ती थीं और अब कृतिका के बेटे जैद की तबियत खराब हो गई है

दरअसल जैद जब शो रहा था तो उसके सीने में गड़गड़ाहट की आवाज आ रही थी

पायल ने इसे नोटिस किया और कृतिका को बताया

कृतिका उसके बाद जैद को लेकर अस्पताल गईं

डॉक्टर ने जैद को मेडिसिन दी और कृतिका को बच्चे पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा

डॉक्टर ने कहा कि ऐसी आवाज के साथ अगर जैद की सांस फूलती है तो उसे निमोनिया हो सकता है

अस्पताल से आने के बाद कृतिका जैद की नजर उतारती हैं

जैद से पहले पायल अस्पताल में भर्ती थीं क्योंकि उन्हें लंग्स इंफेक्शन हो गया था

पायल हाल ही में अपने बेटे के बर्थडे पर घर वापस आई हैं