पायल मलिक पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं, अब वो घर वापस आ चुकी हैं

बेटे के बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए पायल अस्पताल से एक दिन पहले ही आ गईं

पायल मलिक और अरमान मलिक के बेटे चिरायु का आज यानी 5 मई को 7वां बर्थडे है

पायल के कहने पर 4 तारीख की रात को 12 बजे चिरायु का बर्थडे सेलिब्रेट किया गया

चिरायु के बर्थडे पर पांडा थीम में डेकोरेशन किया गया था

अरमान ने बताया कि पायल बीमार थी, इसलिए उन्होंने ज्यादा लोगों को इंवाइट नहीं किया

अरमान ने बताया कि चिरायु के बर्थडे सेलिब्रेशन में सिर्फ उनकी फैमिली और टीम के मेंबर्स ही शामिल हो पाए

पायल मलिक और अरमान मलिक ने 2011 में लव मैरिज की थी

2016 में पायल मलिक ने 5 मई को चिरायु को जन्म दिया था

अब पायल दो और जुड़वां बच्चों की मां बन चुकी हैं