अरमान मलिक के बेटे चिरायु को आखिर क्यों बेचनी पड़ी चाय, स्लाइड्स के जरिए जानें

अरमान मलिक के बेटे चिरायु ने 5 मई को अपना 7वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है

अब लेटेस्ट व्लॉग में अरमान मलिक के बेटे चायवाले बने हुए दिखाई दिए

व्लॉग में चीकू अपनी दोनों मम्मियों को चाय पिलाते हुए दिखाई दिए

चीकू जो चाय पिला रहे थे उसमें ट्विस्ट ये था कि कप में पानी था चाय नही

चीकू के इस नटखट अंदाज पर सभी प्यार बरसाते हुए नजर आए

चिरायु भी अपने पैरेंट्स की तरह व्लॉगर बन चुके हैं

चिरायु का खुद का यूट्यूब चैनल है चिरायु पायल मलिक के नाम से

यूट्यूब पर चिरायु के 2.52 मिलियन फॉलोवर्स हैं

इंस्टाग्राम पर भी चीकू को लाखों फॉलोवर्स फॉलो करते हैं