ईशा अंबानी और दीया मेहता की मेट गाला 2023 से ये अनसीन तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है

ईशा अंबानी का भाभी श्लोका मेहता की बहन दीया मेहता संग मेट गाला 2023 में शानदार बॉन्ड देखने को मिला

ईशा अंबानी और दीया मेहता ने एक साथ रेड कार्पेट पर जमकर पोज दिए

ईशा ने इस इवेंट के दौरान ब्लैक सिल्क साड़ी गाउन पहना था

अपने लुक को और स्टनिंग बनाने के लिए ईशा ने शनेल डॉल बैग कैरी किया था

ईशा का ये हैंडबैग काफी यूनिक था, जिसकी कीमत 24 लाख 97 हजार से भी ज्यादा बताई जा रही है

दीया मेहता एमराल्ड ग्रीन कलर का गाउन पहन मेट गाला 2023 के रेड कार्पेट पर उतरीं

दीया ने इवेंट में फैशन डिजाइनर प्रबल गुरुंग द्वारा डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना था

दीया के लुक में उनके डायमंड जड़ित राधा-कृष्ण के छवि वाले हेयर एक्सेसरीज ने चार चांद लगा दिया

दीया ने अपने लुक को ब्लैक आईलाइनर, डिफाइन्ड ब्रो और ग्लॉसी न्यूड लिपस्टिक के संग मिनिमल रखा था