टीवी का बेहद पुराना सीरियल है ये रिश्ता क्या कहलाता है

शो में अब तक चार जनरेशन की कहानी दिखाई जा चुकी है

ऐसे में चलिए जानते हैं हिना से लेकर इन सितारों ने YKKH के लिए कीतनी फीस ली है

स्वाति चिटनिस को शो के लिए 30 हजार फीस मिली थी

शो में नजर आ चुके हर्षद चोपड़ा हर एपिसोड का 60 हजार रुपये लेते थे

हिना खान ने ये रिश्ता के लिए 1 से 1.25 लाख रुपये चार्ज करती थीं

शो में मनीष का किरदार निभाने के लिए सचिन त्यागी को हर एपिसोड के 38 हजार मिले थे

शिवांगी जोशी ने सीरियल के लिए 50 से 60 हजार हर एपिसोड का चार्ज किया था

मोहसिन खान ने हर एपिसोड के लिए 50 से 60 हजार चार्ज किया था

​प्रणाली राठौड़ शो के लिए हर एपिसोड का 55 हजार रुपये लेती थीं