एक्ट्रेस अस्मिता सूद की वेडिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं

एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सिद्ध मेहता संग शादी कर ली है

टीवी शो बदतमीज दिल से फेमस हुईं एक्ट्रेस अस्मिता ने सिद्ध मेहता संग गोवा में गुपचुप शादी कर ली है

अस्मिता सूद ने गोवा में अपने बॉयफ्रेंज सिद्ध मेहता के साथ अपनी ड्रीमी वेडिंग की

एक्ट्रेस ने अपनी शादी की कई तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर शेयर की हैं

बता दें कि अस्मिता ने 2 फरवरी को सिद्ध मेहता संग फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे

शादी के चार दिन बाद कपल ने अपनी ग्रैंड वेडिंग की तस्वीरें बीते दिन शेयर की

अस्मिता ने पिकॉक मोटिफ्स पिंक कलर का एम्बेलिश्ड लहंगा पहना था

अपने वेडिंग आउटफिट को अस्मिता ने मैचिंग ब्लाउज और शीयर दुपट्टे के साथ पेयर किया था

वहीं दूल्हे मिया सिद्ध मेहता ने व्हाइट कलर का बंदगला सूट पहना था