भाबीजी घर पर हैं में अंगूरी भाभी की भूमिका निभाकर शुभांगी अत्रे ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी

इस दिनों प्रोफेशनल से ज्यादा शुभांगी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं

शुभांगी ने कुछ वक्त पहले ही अपनी 19 साल पुरानी शादी खत्म की है

एक्ट्रेस बेशक पति से अलग हो चुकी हैं, लेकिन उन्होंने तलाक का रास्ता नहीं अपनाया

भावनात्मक उतार-चढ़ाव से गुजर रहीं शुभांगी ने आध्यात्मिक राह पकड़ ली है

हाल ही में एक्ट्रेस ने एकांतवास में समय व्यतीत किया

हाल ही में आध्यात्मिक खोज और खुद की खोज के लिए शुभांगी कोयंबटूर में आध्यात्मिक आश्रम गई थीं

एक्ट्रेस ने कहा-दूर जाकर, योग केंद्र में एक दिन बिताने से अनोखी शांति मिली

शुभांगी ने कहा- आध्यात्मिक माहौल और पॉजिटिव एनर्जी ने मेरी आत्मा पर बहुत अच्छा असर छोड़ा है

मैं खुद की खोज में बिताए पलों के लिए बहुत आभारी हूं