शिवांगी जोशी टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हैं लेकिन एक्ट्रेस की फर्स्ट सैलरी कितनी थी स्लाइड्स के जरिए जानें



शिवांगी जोशी ने खेलती है जिंदगी आंख मिचौली से 2013 में डेब्यू किया था



इस शो में शिवांगी जोशी ने चाइल्ड आर्टिस्ट की भूमिका निभाई थी



इस शो के लिए शिवांगी जोशी को लगभग 4 हजार रुपए प्रति दिन मिलता था



शिवांगी को इस शो के दौरान तीन महीने का अमाउंट एक साथ आया था



शिवांगी ने बताया कि उनका पहला चेक एक लाख से ज्यादा का था



उस चेक को देख शिवांगी को लगा मैंने कितना कुछ कर लिया



शिवांगी ने उन पैसों से अपने भाई-बहन और मम्मी-पापा सबको कुछ ना कुछ दिलवाया



रिपोर्ट कि मानें तो शिवांगी प्रति एपिसोड अब डेढ़ लाख रुपए चार्ज करती हैं



शिवांगी की नेटवर्थ भी करीब 37 करोड़ है