शाका लाका बूम बूम में अपनी जादूई पेंसिल से मैजिक करने वाले संजू कहां हैं, क्या कर रहे हैं स्लाइड्स के जरिए जानें



किंशुक वैद्य इन दिनों स्टार भारत के शो वो तो है अलबेला में नजर आ रहे हैं



इस शो में किंशुक को शाहीर शेख के छोटे भाई की भूमिका में देखा जा रहा है



किंशुक वैद्य बड़े होकर भी एक्टिंग में सक्रिय हैं



किंशुक को अजय देवगन का फिल्म राजू चाचा में देखा जा चुका है



किंशुक को राधा कृष्ण, एक रिश्ता साझेदारी का में भी देखा जा चुका है



स्मार्टनेस में किंशुक बॉलीवुड एक्टर्स को टक्कर देते हैं



इंस्टाग्राम पर किंशुक के 207K फॉलोवर्स हैं



किंशुक एक्टिंग के अलावा डांस में भी माहिर है



इंस्टाग्राम पर अपने डांस रील्स शेयर कर किंशुक दर्शकों को खूब एंटरटेन करते हैं