दीपिका कक्कड़ के पैरेंट्स अलग-अलग रहते हैं, स्लाइड्स के जरिए जानें वजह



दीपिका कक्कड़ अपने पापा- मम्मी के बेहद करीब हैं



दीपिका ने एक बार बताया था कि उनके पैरेंट्स साथ नहीं रहते, सालों से अलग रहते हैं



दीपिका ने इसके पीछे की वजह दोनों के बीच की कंपैटिबिलिटी इश्यू है



दीपिका कहती हैं कि दोनों बेशक अलग रहते हों, लेकिन मैं दोनों से बेहद प्यार करती हूं



दीपिका का कहना है कि वो इस दुनिया में अपने माता-पिता की वजह से ही हैं



दीपिका कहती हैं कि मेरे लिए हमेशा दोनों साथ खड़े रहे हैं



दीपिका ने ये भी कहा कि मेरी शादी में दोनों अपने बीच की दूरी को भूलकर साथ खड़े रहे



दीपिका कहती हैं उनकी लाइफ है और उनका फैसला है



दीपिका कहती हैं उनके पैरेंट्स को पूरा हक है खुश रहने का