देखने में किसी आम पौधे जैसा लगने वाला जिम्पई-जिम्पई दुनिया का सबसे खतरनाक पौधा है.

Image Source: Wikimedia Commons

ऑस्ट्रेलियाई मूल के इस पौधे से छू जाएं तो पौधे के रोएं भीतर धंस जाएंगे और फिर...

Image Source: Freepik

दर्द का ऐसा खौफनाक दौर शुरू होता है कि इंसान खुदकुशी करने तक की सोच लेता है.

Image Source: CSIRO

यही वजह है कि इसे सुसाइड प्लांट भी कहते हैं.

Image Source: Australian Geographic

कुछ साल पहले साइंटिस्ट मरिना हर्ले ऑस्ट्रेलियाई वर्षावनों पर शोध कर रही थीं.

Image Source: Pixabay

इस दौरान वो इस पौधे के संपर्क में आ गई. जिसके बाद...

Image Source: Freepik

हर्ले का सारा शरीर लाल पड़ चुका था और वो जलन से चीख रही थीं.

Image Source: Discovery

उन्होंने बताया कि यह ऐसा था, जैसे किसी को बिजली का झटका देते हुए उसके ऊपर एसिड उड़ेल दें.

Image Source: Pixabay

यह पौधा सबसे पहले साल 1866 में प्रकाश में आया.

Image Source: Pixabay

जब इस दौरान जंगलों से गुजर रहे कई जानवर, खासकर घोड़ों की भयंकर दर्द से मौत होने लगी.