घाना धरती के मुख्य केंद्र बिंदु के पास स्थित माना जाता है



पृथ्वी का अनुमानित केंद्र बिंदु 0°N 0°E है



वैज्ञानिकों के मुताबिक पृथ्वी के मुख्य केंद्र में कोई देश नहीं है



विशेषज्ञ बताते हैं कि घाना केद्र बिंदु के सबसे निकटतम स्थान पर है



घाना के इस केंद्र बिंदु के निकट होने के कारण ही उसे पृथ्वी के केंद्र में स्थित मान लिया जाता है



वैज्ञानिक इस देश का प्रयोग पृथ्वी के केंद्र से किसी वस्तु या स्थान की दूरी मापने के लिए करते है



धरती के अनुमानित केंद्र बिंदु से घाना की दूरी लगभग 380 मील है



घाना देश अफ्रीका के पश्चिम में स्थित है



इस देश की राजधानी व सबसे बड़ा शहर अक्करा (Accra)है