आईएयू ने मंगल के गड्ढों का नाम स्वर्गीय देवेंद्र लाल और मुरसान व हिल्सा (भारत) शहरों के नाम पर रखा है



अंतरिक्ष विभाग की अहमदाबाद ईकाई ने बताया कि ये तीनों क्रेटर लाल ग्रह के थारिस ज्वालामुखी क्षेत्र में है



इन क्रेटरों के नाम पीआरएल की सिफारिशों के आधार पर आईएयू ने रखे है



सबसे बड़े क्रेटर का नाम स्वर्गीय देवेंद्र लाल के सम्मान में लाल क्रेटर रखा गया है



प्रोफेसर लाल का कॉस्मिक किरण और अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान था



बाकि दो छोटे क्रेटरों को 'मुर्सन क्रेटर' और 'हिल्सा क्रेटर' नाम दिया गया है



मुरसन क्रेटर का नाम उत्तर-प्रदेश के मुरसान शहर से लिया गया है



हिल्सा क्रेटर का नाम बिहार के हिल्सा शहर के नाम पर है



यूपी और बिहार के इन कस्बो के नाम इनके सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व के आधार पर रखे गए है



यह खोज मंगल की जलवायु और वहां भविष्य में मानव बसावट के लिए महत्वूर्ण जानकारी प्रदान करती है