जॉर्डन ने सऊदी अरब में हज की यात्रा के दौरान 14 लोगों की मौत की सूचना दी



जबकि 17 लोग लापता हो गए हैं जिन्हें खोजा जा रहा है



जॉर्डन के विदेश मंत्रालय ने मृतकों के लिए घर वापसी का इंतजाम किया है



हज यात्रा के दौरान छह नागरिकों की हीट स्ट्रोक से मौत हो गई थी



ईरान में भी पांच तीर्थयात्रियों की मौत हुई है



हज इस्लामी धर्म का महत्वपूर्ण अनुष्ठान माना जाता है



तापमान इस साल 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है



सऊदी अरब ने इस मामले में कोई खास जानकारी नहीं दी है



तीर्थयात्रियों के लिए जलवायु-नियंत्रित क्षेत्र बनाए गए हैं



बुजुर्गों के लिए खास चिंता की जा रही है