एक समय था जब अमेरिका के इस इलाके को “अगला पाम स्प्रिंग्स” का नाम दिया गया था.



लेकिन अब यहां हर जगह ​मरी हुई मछलियों की बदबू आती है



एक समय पर पर्यटन स्थल माने जाने वाला साल्टन सागर पर अब हानिकारक हवा बहती है



जलवायु परिवर्तन और बढ़ते तापमान की वजह से साल्टन सागर सिकुड़ रहा है.



आर्सेनिक से प्रदूषित होने के कारण मछलियां मर जाती हैं और मनुष्य बीमार हो जाते हैं.



यहां हर पांच में से एक बच्चा अस्थमा से पीड़ित है.



सोशल मीडिया पर लोगों ने इसके बारे में काफी टिपण्ण्यिा की है.



एक यूजर ने लिखा कि उसे सैल्टन सी बहुत डरावना लगा.



सैल्टन सागर के आसपास कई अविश्वसनीय रूप से खारिज किए गए शहर हैं.



Thanks for Reading. UP NEXT

पाकिस्तान सऊदी अरब नहीं इस देश में हैं सबसे ज्यादा मुसलमान

View next story