दुनिया की सबसे मूल्यवान करेंसी अमेरिका की डॉलर नहीं बल्कि इस मुस्लिम देश की करेंसी है



दुनिया के 180 देशों की करेंसी में सबसे मजबूत करेंसी कुवैत की दीनार है



कुवैत में राजनीतिक स्थिरता, विदेशी निवेश, बाजार अस्थिरता जैसे कारक कुवैती दीनार को मजबूत बनाते है



तो वही बहरीन दीनार दुनिया की दूसरी सबसे मजबूत करेंसी है



ओमानी रियाल दुनिया की तीसरी सबसे मजबूत करेंसी है



जार्डेनियन दीनार दुनिया की चौंथी सबसे मजबूत करेंसी है जिसे 1950 में अपनाया गया था



जार्डन मिडिल ईस्ट में स्थित एक लैण्ड लॉक्ड देश है



तो वही अमेरिकी डॉलर दुनिया की दसवीं सबसे मजबूत करेंसी है



तो वहीं भारत दुनिया की 82.9 प्रति डॉलर के साथ पन्द्रहवीं सबसे मजबूत करेंसी है