मुस्लिमों का सबसे पूज्यनीय स्थल सऊदी अरब का मक्का है



इस्लामिक कानून के मुताबिक मक्का में गैर मुस्लिमों का प्रवेश वर्जित है



गैर मुस्लिमों में हिन्दू, क्रिश्चयन और यहूदी शामिल हैं



सऊदी अरब के ट्रैफिक बोर्ड में गैर मुस्लिमों के लिए दिशानिर्देश दिए गए हैं



अन्य धर्मों के लोगों को अन्दर जाने की इजाजत नहीं है



हिन्दूओं को भी मुशरिक माना गया है



तो वहीं यहूदी और क्रिश्चयन को भी मुशरिक माना गया है



सऊदी अरब की सरकार इस कानून का सख्ती से पालन करवाती है



गैर मुस्लिम मस्जिद-अल-नबावी में नहीं जा सकतें हैं



गैर मुस्लिम मक्का और मस्जिद-अल-नबावी (मदीना) को छोड़कर दुनिया के किसी भी मस्जिद में जा सकते हैं