कौन है केरल के अब्दुल रहीम जिन्हें सऊदी में मिली मौत की सजा



केरल के अब्दुल रहीम को सऊदी अरब में मौंत की सजा सुनायी गयी



दरअसल अब्दुल रहीम पर एक दिव्यांग बच्ची को मारने का आरोप लगाया गया था



अब्दुल रहीम भारत के केरल से हैं जो सऊदी अरब में केयरटेकर का काम करता था



सऊदी अरब के रियाद में केयरटेकर रहीम एक दिव्यांग बच्ची की देखभाल करता था



देखभाल के दौंरान एक दुर्घटना में बच्ची की मृत्यु हो गई जिसका इल्जाम रहीम पर लगाया गया



अब्दुल रहीम को सजा के तौर पर फाँसी या परिवार को 34 करोड़ भुगतान करने को कहा गया



अब्दुल रहीम को बचाने के लिए रियाद की एक्शन कमेटी ने 34 करोड़ रुपये जमा किये



रियाद के अदालत ने अब्दुल रहीम के रिहाई की सभी अपीलों को खारिज कर दिया था



बाद में बच्ची के परिवार ने 34 करोड़ रुपये देने पर उसकी रिहाई की सहमति दे दी