ईरान में कितने भारतीय रहते हैं ?



इजरायल और ईरान में युद्ध की स्थिति आ गई है



ऐसे में आपको बताते हैं कि ईरान में कितने भारतीय रहते हैं



ईरान एक मुस्लिम देश है लेकिन यहां कई धर्मों के लोग रहते हैं



ईरान देश में इस वक्त 4 हजार से ज्यादा भारतीय रहते हैं



भारतीय यहां पढ़ाई या कारोबार के सिलसिले में रहते हैं



बता दें कि अब ईरान में भारतीय बिना विजा के जा सकते हैं



ईरान और भारत के बिच कई सालों से अच्छे संबन्ध है



भारत ने सन 1958 में ईरान से राजनियक संबन्ध बनाए थे



भारत कई क्षेत्रों में ईरान के साथ व्यापार करता है