वैज्ञानिकों के मुताबिक पृथ्वी और शुक्र ग्रह पहले एक समान हुआ करते थे



यही वजह है कि दोनो ग्रहों को सिस्टर प्लैनेट के नाम से जाना जाता है



दोनों ग्रहों में सबसे बड़ा अंतर है कि पृथ्वी पर बड़ी मात्रा में पानी मौजूद है जबकि शुक्र ग्रह पर नहीं है



अनुमान के मुताबिक शुक्र ग्रह पर ये बदलाव किसी बड़ी वजह से आया है



इसका जवाब ढूंढने के लिए यूरोप और जापान ने 2021 बेपीकोलंबो मिशन किया था



मिशन में पता चला कि शुक्र के ऊपरी वायुमंडल से ऑक्सीजन जैसी गैसें निकल रही हैं



नेचर एस्ट्रोनॉमी जर्नल में प्रकाशित जानकारी में इससे संबंधित बाते बताई गईं



जानकारी के अनुसार शुक्र ग्रह पर धरती की तरह मजबूत मैग्नेटिक फील्ड मौजूद नहीं है



वैज्ञानिक शुक्र ग्रह पर वायुमंडलीय पलायन की क्रिया को समझने का प्रयास करेंगे



इससे शुक्र ग्रह पर वर्तमान स्थिति के कारण का पता लगाया जा सकता है