दुनिया के अलग-अलग देश अपनी आर्मी को कई तरह की सुविधाएं देते हैं



आईए जानते हैं कौन सा वो देश है जो अपनी आर्मी को सबसे ज्यादा सैलरी देता है



गिस्टबेड ने उन देशों की लिस्ट जारी की है जो अपनी आर्मी को सबसे ज्यादा सैलरी देता है



लिस्ट के मुताबिक, कनाडा अपनी आर्मी को सबसे ज्यादा सैलरी देता है



कनाडा की आर्मी में समुद्र, भूमि, वायु सेनाएं शामिल है, जिन्हें कैनेडियन सेना भी कहा जाता है



दूसरे नंबर पर यूनाइटेड किंगडम की सेना को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है



वहीं लिस्ट में तीसरा नाम अमेरिका का है



फ्रांस की सेना भी लिस्ट में चौथे स्थान पर शामिल है जिन्हें ज्यादा सैलरी दी जाती है



पांचवें स्थान पर जर्मनी है, देश की सेना को जर्मन सेना भी कहा जाता है



वहीं छठें और सातवें स्थान पर जापान और रूस है



लिस्ट में आठवां नाम इटली का है, देश भी अपनी आर्मी को सबसे ज्यादा सैलरी देता है