इस औरत ने 69 बच्चों को दिया जन्म



विश्वभर के अलग-अलग देशों में कई लोगों नें बड़े रिकॉड बनाए हैं



इनमें कई ऐसे लोग हैं जिन्होनें अजीबोगरीब रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं



ऐसे ही एक चौंका देने वाले रिकॉर्ड के बारे में आपको बताते हैं



एक औरत ने 69 बच्चों को पैदा करने का रिकॉर्ड बनाया
मॉस्को में सरकार को स्थानीय मठ की रिपोर्ट में इसका दावा किया गया


औरत का नाम वर्ल्ड गिनीज रिकॉर्ड में शामिल है



जानकारी के मुताबिक Mrs. Vassilyeva नें ये रिकॉर्ड बनाया है



Mrs. Vassilyeva रूस देश की रहने वाली थी



Mrs. Vassilyeva ने 4 बार 4-4 और 7 बार 3-3 बच्चों को पैदा किया है



इसके अलावा इस महिला ने 16 जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है