दुनिया में हर कोई खुशी के साथ अपना जीवन जीना चाहता है



आईए जानते हैं दुनिया के सबसे खुशहाल देश के बारे में



संयुक्त राष्ट्र ने दुनिया के सबसे खुशहाल देशों की लिस्ट जारी कर दी है



इस लिस्ट के मुताबिक, दुनिया का सबसे खुशहाल देश फिनलैंड है



फिनलैंड पिछले सात सालों से नंबर 1 खुशहाल देश बना हुआ है



वहीं डेनमार्क, आइसलैंड, स्वीडन जैसे देश भी टॉप 10 देशों में शामिल है



इस लिस्ट में भारत पड़ोसी देश पाकिस्तान से पीछे है



दुनिया के खुशहाल देशों की लिस्ट में भारत का नाम 126वें स्थान पर है



वहीं पाकिस्तान का नाम इस लिस्ट में 108वें स्थान पर है



दुनिया का सबसे अनहैप्पी देश तालिबान के राज वाला अफगानिस्तान है