इटली के एलिकुडी द्वीप में बकरियों ने तबाही मचा दी है



द्वीप में लगातार बकरियों की संख्या बढ़ती जा रही है



द्वीप बहुत छोटा है और उस हिसाब से वहां बकरियों की संख्या ज्यादा हो गई है



ये बकरियां लोगों के घरों पर धावा बोलने के साथ वहां की फसलें भी खा रही हैं



इसे देखते हुए एलिकुडी द्वीप की सरकार ने लोगों को ऑफर दिया है



ऑफर ये है कि जो व्यक्ति जितनी बकरी पकड़ेगा उसे उतनी बकरी मुफ्त में मिलेगी



ऑफर में करीब 600 बकरियां दान की जा रही है



लोग भी ऑफर का जमकर लाभ उठा रहे है



इटली के कई जगहों जैसे टस्कनी और लोम्बार्डी से बकरियों के लिए आवेदन भी आ रहे हैं



ये ऑफर 10 अप्रैल तक ही है, उसके बाद यह बंद कर दिया जाएगा