हाल में मालदीव की एक महिला मंत्री का पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है



इस पोस्ट में मंत्री मरियम शिउना ने भारतीय तिरंगे में मौजूद अशोक चक्र को गलत तरीके से दिखाया



शिउना ने पोस्ट में लिखा कि मालदीव की विपक्षी पार्टी एमडीपी भारत के दबाव में है



हालांकि बाद में शिउना ने इस पोस्ट के लिए सोशल मीडिया पर माफी मांगी



आईए जानते हैं कौन है मरियम शिउना जिन्होंने भारतीय झंडे का किया अपमान



मरियम शिउना मालदीव सरकार में पूर्व मंत्री रह चुकी है



शिउना, मालदीव में सूचना और कला मंत्रालय में उप मंत्री के तौर पर काम कर चुकी हैं



मरियम शिउना माले सिटी काउंसिल की प्रवक्ता हैं



इससे पहले भी मंत्री शिउना ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे पर आपत्तिजनक टिप्णियां दी थी



जिसके बाद मरियम शिउना को पार्टी से निलंबित कर दिया गया था