वाइस डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक थाईलैंड का 1 थाई बाट भारत के 2.57 रुपये के बराबर है



अगर कोई आदमी भारत से 1 लाख रुपये लेकर थाईलैंड जाता है तो उसकी कीमत 38 हजार 832 थाई बाट के बराबर हो जाएगी



थाईलैंड के करेंसी का कोड लैंग्वेज TBH है



थाईलैंड भारतीयों का सबसे पंसदीदा टूरिस्ट स्पॉट है



हर साल लाखों भारतीय यहां छुट्टियां बिताने थाईलैंड आते हैं



DGCA की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 के अप्रैल-जून के बीच 11 लाख भारतीय थाईलैंड की यात्रा कर चुके हैं



थाईलैंड की अर्थव्यवस्था काफी हद तक पर्यटन पर निर्भर है



थाईलैंड की मुद्रा थाई बाट (THB) को बैंक ऑफ थाईलैंड जारी करता है
थाई बाट को ฿ चिह्न से दर्शाया जाता है. यह 100 सतांग में बंटा होता है