Daily Mail की रिपोर्ट के मुताबिक होंडुरास के तट से दूर स्थित रोआटन आईलैंड पर इंजेक्शन का आविष्कार हुआ है



रोआटन आईलैंड पर स्थित प्रोस्पेरा शहर अपनी अनूठा इजेंक्शन के लिए चर्चा में है



एक बायोटेक स्टार्टअप मिनिसर्किल क्लिनिक की ओर से DNA इंजेक्शन पेश किया गया है



इंजेक्शन शरीर के डीएनए में परिवर्तन करके उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करने का दावा करता है



मिनिसर्किल की तरफ से दी जा रही यह थेरेपी शरीर के फॉलिस्टैटिन प्रोटीन को टारगेट करती है



इंजेक्शन लगाने के लिए बिटकॉइन से पेमेंट करने की सुविधा है



अगर रुपये में देखा जाए तो एक इंजेक्शन की कीमत 22 लाख रुपये है



बायोहैकर ब्रायन जॉनसन नाम के व्यक्ति ने 2024 में इंजेक्शन को लेने का दावा किया था