ब्राजील एक बहुधार्मिक देश हैं



US स्टेट गर्वमेंट की रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजील में हिंदू धर्म का प्रभाव धीरे-धीरे बढ़ रहा है



2000 की जनगणना के अनुसार ब्राजील में केवल 2,905 हिंदू थे



2011 तक ब्राजील में हिंदुओं की संख्या 9,500 हो गई



हिंदू ब्राजील की कुल जनसंख्या का लगभग 0.005 फीसदी थी



2020 तक ब्राजील में हिंदू आबादी 21,200 तक पहुंच गई



2010 की जनगणना के मुताबिक ब्राजील में 35,200 मुसलमानों की उपस्थिति दर्ज की गई



ब्राजील के मुस्लिम संघों का अनुमान है कि 1.2 से 1.5 मिलियन मुसलमान ब्राजील में रहते हैं