दुनिया भर में सभी जगह शादी-विवाह को लेकर अलग-अलग रीति रिवाज है, अफ्रीका की एक जनजाति बेहद ही अजीबो-गरीब परंपरा का पालन करती है
पश्चिमी अफ्रीका के देश, नाइजर में एक परंपरा ऐसा है जिमसें लोग शादी के लिए दक-दूसरे की पत्नी चुराते हैं
पल्स डॉट कॉम घाना के अनुसार यहां रहने वाली वोडाबे जनजाती में दूसरी शादी के लिए पहली पत्नी की जानकारी के बिना किसी दूसरे की पत्नी को चुराने का रिवाज है
यहां पहली शादी परिवार वाले ही कराते हैं जबकि दूसरी शादी के लिए पत्नी चोरी करनी जरूरी है.
इसके लिए वहां हर साल एक त्योहार का आयोजन किया जाता है, जिसका नाम गेरेवोल है, इसमें पुरुष और महिलाएं सामूहिक डांस करते हुए दूसरे के पत्नी को रिझाने की कोशिश करते हैं
यहां के कल्चर में लड़कियों को शादी से पहले भी संबंध बनाने की इजाजत होती है
गेरेवोल त्योहार में दूसरे के पत्नी को चुराने के बाद बिना किसी को पता लगे संबंध बनाना होता है. ऐसा न होने पर लड़ाइयां होती है.
अगर किसी को पता लगे बिना दोनों संबंध बना लेते हैं तो उनकी शादी करवा दी जाती है और पहली शादी खत्म कर दी जाती है.
अब उस पुरुष के पास पहली पत्नी पर कोई अधिकार नहीं रहता और पहली पत्नी को दूसरे शादी का अधिकार होता है