भारत और नेपाल के अलावा दुनिया के कई और देशों में हिंदू रहते हैं



उन देशों में कई मुस्लिम देश भी शामिल हैं जैसे पाकिस्तान, बांग्लादेश, यूएई आदि



लेकिन क्या आपको पता है किस मुस्लिम देश में हिंदुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है



संयुक्त अरब अमीरात एक मुस्लिम देश है, जहां लगातार हिंदुओं की संख्या बढ़ रही है



देश में करीब 76 प्रतिशत मुसलमान रहते हैं



वहीं देश में तीसरी सबसे बड़ी आबादी हिंदुओं की है



संयुक्त अरब अमीरात में 6.6 प्रतिशत से 15 प्रतिशत तक हिंदू मौजूद हैं



देश में ज्यादातर हिंदू भारत और नेपाल के हैं



देश में हिंदुओं के लिए हाल में एक मंदिर का निर्माण भी किया गया है



ये हिंदू मंदिर देश की राजधानी अबू धाबी में बनाया गया है