धरती पर सूर्य जैसा गर्म पावर प्लांट बनना हुआ संभव,वैज्ञानिकों का दावा



दक्षिण कोरिया के वैज्ञानिकों ने नया रिकॉर्ड बनाने का दावा किया है



वैज्ञानिकों ने न्यूक्लियर फ्यूजन के प्रयोग में नई सफलता हासिल की है



उन्होनें सूर्य की उर्जा पैदा करने वाला पावर प्लान्ट बनाया है



न्यूक्लियर फ्यूजन का तापमान 100 मिलियन डिग्री सेल्सियस कर के दिखाया है



इसे दो परमाणुओं को एक साथ जोड़कर बनाया गया है



इस न्यूक्लियर पावर प्लांट की उर्जा सूर्य से सात गुना ज्यादा गर्म है



इसकी खास बात यह है की पावर प्लांट से प्रदुशन नहीं होगा



इस पावर प्लांट से किसी तरह की कार्बन गैस नहीं निकलती है



कार्बन गैस ना निकलने के कारण ग्लोबल वार्मिंग नहीं होती है