नई जनरेशन के लिए यूनिवर्सिटी में कई नए कोर्सेज लॉन्च किए जा रहे हैं



लेकिन चीन की एक यूनिवर्सिटी ने बहुत अजीबोगरीब कोर्स लॉन्च किया है



चीन की ईस्ट चाइना नॉर्मल यूनिवर्सिटी में प्यार करने का कोर्स चलाया जा रहा है



इस कोर्स में लड़कियों को सिखाया जा रहा है कि कैसे प्यार करना है



कोर्स 36 घंटे का है, जिसे सभी अंडर ग्रैजुएट छात्र कर सकते हैं



हाल में इस कोर्स में गॉन्ग ली नाम के रिसर्चर ने लेक्चर दिया



इस कोर्स में लड़कियों को आकर्षक बनना सिखाया जा रहा है



क्लास में सिखाया जा रहा है कि कैसे लड़कियों को अपने पति को खुश रखना है



कोर्स का कई चीनी एनजीओ विरोध भी कर रहे हैं



देश के लोगों का कहना है कि ये कोर्स महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाता है