तुर्की यूरेशिया में स्थित एक इस्लामिक देश है



कहा जाता है कि तुर्की में इस्लाम के अलावा कभी कोई धर्म रहा ही नहीं



लेकिन जब तुर्की में प्राचीन मंदिर मिला तब यह बात गलत साबित हो गई



पूर्वी तुर्की में करीब 3200 साल पुराना प्राचीन मंदिर मिला है



इस मंदिर का संबंध राजा मेनुआ से बताया जा रहा है



मंदिर एक किले की खुदाई करते समय मिला है जिसका नाम कोरजुत है



इसे किले का निर्माण 8वीं सदी ईसा पूर्व में राजा मेनुआ ने किया था



मंदिर से मिट्टी के बर्तन के टुकड़े और कई सालों पुराने धातु भी मिले हैं



मंदिर की खोज पुरातत्व विभाग के प्रोफेसर सबाहत्तिन अर्दोआन की टीम ने की



इससे पहले भी तुर्की में एक प्राचीन मंदिर मिल चुका है