अमेरिका में कुल 3.45 मिलियन मुसलमान रहते हैं



अमेरिका में रह रहे मुसलमानों पर प्यू रिसर्च ने एक सर्वे किया



सर्वे में अमेरिका में मुसलमानों के साथ कैसा व्यवहार होता है इस पर कई सवाल किए गए



सर्वे में मुसलमानों से पूछा गया कि क्या आपको अमेरिकी होने पर गर्व है



इस सवाल का 92 प्रतिशत लोगों ने हां में जवाब दिया और 6 प्रतिशत ने ना में



दूसरे सवाल में पूछा गया कि क्या आपकी जिंदगी में जो चल रहा है आप उससे खुश हैं



इस सवाल में 80 प्रतिशत लोगों ने हामी भरी और 19 प्रतिशत ने ना में जवाब दिया



प्यू रिसर्च ने तीसरे सवाल किया कि क्या आपको यहां मेहनत का परिणाम मिलता है



इस सवाल पर 70 प्रतिशत लोगों ने हां कहां और 29 प्रतिशत ने ना



जब अमेरिकी मुसलमानों से पूछा गया कि देश के गैर मुसलमानों का आपके साथ कैसा व्यवहार है



तब 55 प्रतिशत लोगों ने कहां कि मिलनसार व्यवहार है वहीं 30 प्रतिशत के समान्य कहा