ईसाई के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा इस्लाम धर्म के लोग मौजूद है



इस्लाम धर्म दुनिया में सबसे तेजी से फैलने वाला धर्म भी है



ऐसे में प्यू रिसर्च ने एक रिपोर्ट जारी की



रिपोर्ट में एक ऐसा देश पाया गया जहां मुस्लिम आबादी तीन गुना ज्यादा बढ़ने वाली है



उस देश का नाम है कनाडा जो उत्तरी अमेरिका में स्थित है



देश में 2030 तक मुसलमानों की संख्या तीन गुना ज्यादा बढ़ जाएगी



2010 की जनगणना के मुताबिक, कनाडा में करीब साढ़े नौ लाख मुसलमान रहते थे



वहीं प्यू रिसर्च के मुताबिक साल 2030 तक ये आबादी 2.7 मिलियन हो जाएगी



हाल में कनाडा में मुसलमानों की जनसंख्या कुल आबादी का 2.8 प्रतिशत है



लेकिन 2030 तक मुस्लिमों की जनसंख्या कुल आबादी का 6.6 प्रतिशत हो जाएगी