वल्ड पॉपुलेशन के डेटा के मुताबिक बहरीन में 10.2 प्रतिशत हिन्दू रहते हैं



विश्व में 11वें नंबर पर बहरीन हैं,जहां बड़ी संख्या में हिन्दू समुदाय रहते हैं



हिन्दू समुदाय यहां के धार्मिक त्योहारों व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेते हैं



बहरीन का मुख्य धर्म इस्लाम है.



भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार 3.26 लाख भारतीय बहरीन में रहते हैं.



इनमें ज्यादातर भारतीय केरल,महाराष्ट्र व तमिलनाडु से हैं.



बहरीन में रहने वाले सभी हिन्दू भारत और नेपाल से हैं.



विश्व में सबसे ज्यादा हिन्दुओं की आबादी वाले देशों में नेपाल है



भारत भी बहिंदू बहुल राष्ट्र है