बांग्लादेश की जनगणना के मुताबिक देश में हिन्दू दूसरी बड़ी आबादी है.



बांग्लादेश में 13.1 मिलियन लोग हिन्दू हैं.



बांग्लादेश की कुल आबादी में हिन्दू आबादी 7.95 प्रतिशत हैं.



विश्व की कुल हिन्दू आबादी में बांग्लादेश में तीसरी सबसे बड़ी हिन्दू आबादी हैं.



बांग्लादेश के 64 में से 61 जिलों में हिन्दू दूसरी सबसे बड़ी आबादी है.



लेकिन बांग्लादेश का कोई भी जिला हिन्दू बहुल नहीं है.



बांग्लादेश की एक बड़ी हिन्दू आबादी बंगाली हिन्दुओं की हैं.



हिन्दुओं की सबसे बड़ी आबादी सिल्हट डिवीजन में 13.5 प्रतिशत है.



हिन्दुओं की सबसे कम आबादी ढाका डिवीजन में 4.97 प्रतिशत है



2011 के मुताबिक गोपालगंज जिले में सबसे ज्यादा 30.18 प्रतिशत हिन्दू हैं



Thanks for Reading. UP NEXT

कभी 23 % थी आबादी, 2050 में मुस्लिम कितने हो जाएंगे

View next story