प्यू रिसर्च सेन्टर के मुताबिक 1990 और 2010 तक विश्व में मुस्लिम जनसंख्या तेजी से बढ़ी है.



1990-2010 तक मुस्लिम जनसंख्या 2.2 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि दर के साथ बढ़ी हैं



जबकि 2010-2030 में 1.5 प्रतिशत की दर से मुस्लिम आबादी बढ़ने का अनुमान है



1990 में 1.1 बिलियन मुस्लिम आबादी थी.



जो कुल वैश्विक आबादी का 19.9 प्रतिशत थी.



तो 2000 में बढ़कर कुल मुस्लिम आबादी 1.3 बिलियन हो गयी.



जो कुल वैश्विक आबादी का 21.6 प्रतिशत थी



मुस्लिम जनसंख्या को लेकर प्यू रिसर्च का डाटा चर्चा में है



कहा जा रहा है कि एक वक्त आएगा जब ईसाईयों से ज्यादा मुस्लिम आबादी होगी



Thanks for Reading. UP NEXT

2030 तक पाकिस्तान भयंकर बढ़ेगी मुस्लिम आबादी, जानिए कितनी

View next story