इस देश में सबसे ज्यादा लोग गुम कर देते हैं अपना फोन



दुनियाभर में आएदिन नए-नए और अजीबोगरीब रिकॉर्ड बनते रहते हैं



आपको बताते हैं ऐसे देश के बारे में जहां के लोग सबसे ज्यादा सामान खो देते हैं



सबसे ज्यादा वस्तुएं खोने वाले इस देश का नाम न्यूयॉर्क है



न्यूयार्क के जॉन एफ कैनेडी नाम का इंटरनेशनल एयरपोर्ट स्थित है



इस एयरपोर्ट में दुनिया का सबसे बड़ा खोया और पाया विभाग बना हुआ है



इस विभाग में हर महिने 30 हजार से ज्यादा सामान खोने की सुचना मिलती है



यहां सबसे ज्यादा फोन,लैपटॉप और पासपोर्ट खोने की सुचना मिलती है



पूरे अमेरिका में लोग सबसे ज्यादा सामन खोने का रिकॉर्ड रखते हैं



अमेरिका में हर साल 20 लाख से ज्यादा सामान खोने सूचना दर्ज होती है