जिम्बाब्वे ने बीते दिनों जिग नाम से एक नई मुद्रा जारी की है



जिम्बाब्वे में लोग अब जिग को बैंकनोट और सिक्कों के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं



जिग को अप्रैल की शुरुआत में इलेक्ट्रॉनिक रूप से लॉन्च किया गया था



नई मुद्रा जारी करने का मकसद देश में लंबे समय से चल रहे मुद्रा संकट से लोंगो को बाहर निकालना हैं



2009 के बाद से जिग छठी मुद्रा है, जिसका उपयोग जिम्बांब्वे सरकार द्वारा किया जाएगा



इसके पहले सरकार ने अमेरिकी डॉलर को देश की आधिकारिक मुद्रा घोषित की थी



जिम्बाब्वें में लोग नई मुद्रा पर भरोसा नहीं कर पा रहे है व उसे लेने से कतरा रहे हैं



2009 के बाद से देश में महंगाई 50% से ज्यादा बढ़ गयी हैं



मिंट से बात करते हुए एक सब्जी विक्रेता ने कहा कि वह भले अपनी सब्जियां नहीं बेचेगा लेकिन नई करेंसी को स्वीकार नहीं करेगा



Thanks for Reading. UP NEXT

26 साल की उम्र में बनी 22 बच्चों की मां!

View next story