विश्व में हिन्दू धर्म को मानने वालों की कुल संख्या 1.032 बिलियन हैं



हिन्दू धर्म विश्व का सबसे पुराना धर्म है, जिसकी जड़े भारतीय उपमहाद्वीप से है



हिन्दुओं की सबसे बड़ी संख्या एशिया महाद्वीप में है



एशिया के बाहर हिन्दुओं की एक बड़ी आबादी अमेरिका, यू के और कनाडा में रहती है



प्यू रिसर्च सेन्टर के मुताबिक भारत में 2050 तक हिन्दुओं की कुल आबादी का 80 प्रतिशत हो जाएगी



2010 में हिन्दुओं की कुल आबादी 1,032.21 मिलियन थी



तो वही 2050 तक हिन्दुओं की कुल आबादी 1,384.36 मिलियन हो जाएगी



2050 तक क्रिश्चयन और मुस्लिम आबादी के बाद हिन्दू तीसरी सबसे बड़ी आबादी होगी



नेपाल में प्रतिशत के आधार पर सबसे बड़ी हिन्दू आबादी रहती हैं