इस्लाम धर्म नेपाल के समुदाय में प्रचलित तीसरा सबसे बड़ा धर्म है



नेपाली जनगणना 2021 के मुताबिक 1.483 मिलियन मुस्लिम आबादी नेपाल में रहती हैं



नेपाल का 80 प्रतिशत मुस्लिम समुदाय तराई क्षेत्र में रहता है



तो वही 20 प्रतिशत मुस्लिम आबादी काठमांडू और गोरखा शहर में रहती है



नेपाल की सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले जिले सरलाही, रौतहट, बारा और परसा है



काठमांडू शहर में कुल मुस्लिम आबादी 21,866 निवास करती है



नेपाल में इस्लाम तेजी से बढ़ने वाला धर्म है



प्यू रिसर्च सेंटर के मुताबिक 2030 तक नेपाल की 2.2 मिलियन मुस्लिम आबादी हो जाएगी



जो कि नेपाल की कुल जनसंख्या का 5.5 मुस्लिम आबादी होगी



Thanks for Reading. UP NEXT

क्या पाकिस्तान में होते हैं 5000 रुपये के नोट

View next story