एरी नेगल जो की अमेरिका (ब्रुकलिन) के रहने वाले हैं उनके कुल 165 बच्चें है



नेगल पेशे से मैथ्स के प्रोफेसर हैं



एरी नेगल स्पर्म डोनेट करने का भी काम करते हैं



नेगल अमेरिका, यूरोप, एशिया और अफ्रीका समेत दुनिया भर में स्पर्म डोनेट कर चुके हैं



नेगल को स्पर्म डोनेट करने के कारण स्पर्मिनेटर भी कहते हैं



फादर्स डे (12जून) पर नेगल को 165 वां बच्चा पैदा हुआ



नेगल कहते हैं कि वो जब 50 साल के हो जाएंगे तो वे स्पर्म डोनेट करना बंद कर देंगे



न्यूयार्क पोस्ट के मुताबिक नेगल हर हफ्ते 1-2 महिलाओं को स्पर्म डोनेट करते हैं



नेगल के पहले बच्चे का नाम टायलर है जिसकी उम्र 20 साल है



एरी नेगल की किंग्सबरोह ऑफिस की दीवारें उनके बच्चों की पेंटिग से पटी हुई है